नाराज पोती आराध्या को मनाने के लिए इतने महंगे गिफ्ट देते हैं दादा Amitabh Bachchan, खुद किया खुलासा

Photo of author

By DeepMeena

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के चौथे सीजन में काफी ज्यादा व्यस्त नजर आ रहे हैं। बता दें कि जीवन को भी अपना पहला करोड़पति मिल चुका है। कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ही काफी लोकप्रिय हो रहा है। जहां कहीं ज्ञानवान लोग आते हैं और अपनी काबिलियत के दम पर खेल खेलते हैं और मोटी रकम कमाते हुए नजर आते हैं। अब तक के बीच कई लोगों की जिंदगी को बदल चुका है।

New WAP

Amitabh Bachchan Aaradhya

अमिताभ बच्चन खेल के साथ ही बीच-बीच में अपने जीवन से जुड़ी कई जानकारियां सभी के साथ में ताजा करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में ऐसा ही खुश किस्सा उन्होंने अपना और अपने पति से जुड़ा सभी को सुनाया जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में KBC के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे आराध्या और उनके बीच की बॉन्डिंग को लेकर काफी कुछ सवाल पूछे ऐसे में दादा अमिताभ बच्चन ने भी सभी का काफी अच्छे से जवाब दिया।

महानायक ने बताया कि उनकी और आराध्य की मुलाकात बहुत कम ही हो पाती है। क्योंकि आराध्या अपने स्कूल और पढ़ाई में काफी ज्यादा व्यस्त रहती है तो वह खुद अपने काम को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि रविवार के दिन ही दोनों को आपस में मिलने का मौका मिलता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि उनकी पोती उनसे नाराज हो जाती है। ऐसे में उन्हें गिफ्ट देकर पाती को मनाना पड़ता है।

New WAP

Amitabh Bachchan Aaradhya 1

उन्होंने बताया कि दोनों का रोजाना का टाइम शेड्यूल ऐसा है कि दोनों आपस में बात नहीं कर पाते जहां सुबह आराध्या स्कूल के लिए निकल जाती है। वह खुद अपने काम किए निकल जाते हैं। जब वे काम से आते हैं आराध्या सो जाती है ऐसे में रविवार के दिन ही आराध्या फ्री रहती है और उन्हें भी थोड़ा सा रिलैक्स संडे को ही मिल पाता है। ऐसे में दोनों आपस में समय बिताना पसंद करते हैं और दोनों खेलते भी है।

लेकिन इस दौरान उन्होंने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि जब आराध्या नाराज हो जाती है तो वह उन्हें मनाने के लिए गिफ्ट देते हैं उन्होंने इस बात की जानकारी फायदा की है कि आराध्या को गुलाबी रंग सबसे ज्यादा पसंद है। ऐसे में वहां उन्हें उनके पसंदीदा रंगो के बैंड और क्लिप गिफ्ट के तौर पर देते हैं। उसके बाद उनकी पोती मान जाती हैं। फिर दोनों बाते करते है और मस्ती भी करते हैं।

google news follow button