30.1 C
New Delhi
Tuesday, June 6, 2023
spot_img

टैक्स चोरी के आरोपों के बीच सोनू सूद ने कहा, वे बिलकुल भी परेशान नहीं है आगे भी मदद करते रहेंगे

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिल्मों से ज्यादा अपने समाजसेवी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि वे लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं आए दिन उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिनमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि उनसे मदद की गुहार लगाते हुए आने वाले हर जरूरतमंद को वे निराश नहीं करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोनू सूद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा हो रही कार्रवाई के चलते चर्चा में बने हुए हैं।

New WAP

sonu sood IT raid

हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए कहा है कि उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को वे हर सबूत प्रदान किया है जिसके बारे में उन्होंने जानकारी मांगी थी। अपने इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई भी कानून नहीं तोड़ा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जिस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने उसका पूरा सहयोग किया पेपर से लगाकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का उन्होंने सही जवाब दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा कि विदेशों से आने वाले पैसों का उन्होंने एक भी रुपया अपने अकाउंट में नहीं लिया है यह पूरा ट्रांजैक्शन क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी बताया कि जितना भी पैसा फॉरेन से आया है उन्होंने सारा पैसा डायरेक्टर अस्पताल में लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उनके फाउंडेशन में जितने पैसे मौजूद है। वे भी 18 घंटे में खत्म हो जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार 2012 के दौरान भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है।

New WAP

इतना ही नहीं सोनू सूद की लोकप्रियता तो को देखते हुए उन्हें राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी ऑफर दिए जाते हैं। खबरों की मानें तो उन्हें दो बार राज्यसभा सीट का ऑफर मिल चुका है। वहीं अपने ऊपर हुई इस तरह की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा है कि वे इससे बिल्कुल भी विचलित नहीं हुए हैं और लगातार लोगों की मदद के लिए वे कार्य कर रहे हैं। फिलहाल वे एजुकेशन पर फोकस कर रहे हैं उनका कार्य हमेशा चलता रहेगा जिसके लिए वे दिन रात लगे हुए हैं। जिन्हें भी उनकी जरूरत होगी वह सब की मदद करेंगे।

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles