टैक्स चोरी के आरोपों के बीच सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं

Follow Us
Share on

बॉलीवुड अभिनेता और जाने-माने समाजसेवी सोनू सूद इन दिनों काफी परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से उनके दफ्तर और घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा लगातार छानबीन की जा रही है। इतना ही नहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभिनेता सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपए टैक्स चोरी का आरोप भी लगाया है। इसकी वजह से इन दिनों अभिनेता काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रहे हैं। लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली थी।

New WAP

वहीं इस तरह से उन पर चंदे के रूप में पैसे इकट्ठा करने और टैक्स चोरी के आरोपों के बीच सोनू सूद ने आज पहली बार पोस्ट जारी करते हुए कहा है कि सच को साबित करने की जरूरत नहीं पड़ती है वह समय के साथ नजर आने लगता है। मैं लगातार लोगों की सेवा में तत्पर काम कर रहा हूं और मैंने हमेशा ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा की है। और आगे भी करते रहेंगे उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि पिछले कुछ समय से थोड़े व्यस्त हैं।

New WAP

उन्होंने अपने द्वारा जारी किए गए पोस्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मेहमान बताया है उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनके घर पर मेहमान मौजूद है जिन की सेवा के चलते उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सेवा नहीं की लेकिन अब एक बार फिर लौट आए हैं। दोबारा जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए। अंत में उन्होंने लिखा कर भला हो भला, अंत भले का भला। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सोनू सूद की हर प्रतिक्रिया काफी देर से देखने को मिली हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं उनका कहना है कि अभिनेता ने कई तरह से टैक्स चोरी करने का काम किया है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अभिनेता ने चंदे के रूप में काफी पैसा इकट्ठा किया है। इतना ही नहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि अभिनेता ने फिल्मों की कमाई को भी अनसिक्योर्ड लोन की तरह दर्शाया है। जब किया उनका खुद का पैसा था ऐसी 20 कंपनियों को लिस्ट में शामिल किया जा चुका है।

इसके अलावा भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा अभिनेता पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। इन कंपनियों को लेकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने भी कबूला है कि उन्होंने अभिनेता को बोगस एंट्री दी थी। जिस तरह से सोनू सूद ने लॉकडाउन में लोगों की सेवा कर अपनी लोकप्रियता लोगों के बीच में मसीहा की बनाई है। ऐसे में उन पर लगे टैक्स चोरी के आरोपों के बाद से फैंस में भी काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है सभी सच जानने की कोशिश में लगे हुए है।


Share on