सब टीवी के सबसे प्रचलित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने आज अपनी पॉपुलरटी हर घर में बना ली है। आज शो ली लोगों के बीच लोकप्रिय इतनी ज्यादा है कि हर वर्ग के लोग इसे देखना पसंद करते हैं। इस धारावाहिक के हर किरदार में एक कॉमेडियन छुपा है। यही कारण है कि बच्चे इस नाटक को दिनभर देखते रहते हैं। बात करे इस नाटक की तो अब तक 3100 से ज्यादा एपिसोड बन चुके हैं।
इतना ही नहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं। इस नाटक में काम करने वाले कलाकार एक एपिसोड के लिए कितने पैसे लेते हैं। तो चलों आज हम आपको बताते हैं। कि जेठालाल के लेकर बबीता जी कितने पैसे लेते हैं।
इस शो की जान कहे जाने वाले जेठालाल की एक एपिसोड की फीस जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। वैसे तो पूरे शो में सब कलाकार अपनी अदाकारी से सब को खूब हसंते हैं। लेकिन जेठालाल की जवाब नहीं तो चलों आपको बताते हैं कि जेठालाल एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
वहीं शो में जेठालाल की जान कहे जाने वाली बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता एक एपिसोड के लोए 35 से 40 हजार रुपए जार्च करती हैं।
वही सभी लोगों को शो की जानकारी देने वाले मशहूर शायर और कवि शैलेष लोढ़ा जो पूरे शोक की एंकरिंग भी करते हैं। और बीच-बीच में अपनी शेरो शायरी से भी सभी लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं वह खुद भी एक एपिसोड के लिए 1 लाख से ज्यादा चार्ज करते हैं।
अब बात करते हैं पूरे शो में सभी को डरा कर रखने वाले बाबूजी उर्फ अमित भट्ट 1 एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं। बता दे कि पूरे शो में जेठालाल को अपने बाबू जी चंपकलाल गड़ा की हमेशा ही सुननी पड़ती है और दोनों की जुगलबंदी लोगों का भी ज्यादा पसंद भी आती है।
अब बात करते हैं अपने सुविचार से लोगों को जागरूक करने वाले भिंडी मास्टर की जिनका असली नाम मंदार चंदवाडकर है। जिनकी पूरे गोकुलधाम में किसी ना किसी से आए दिन अनबन चलती रहती है। जो शो में एक तरीके से कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए काफी होता है। बात करें इनके एक एपिसोड की फीस की तो वे 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं।