क्या आप जानते हैं? तमिल फिल्म ‘रत्नासन’ की रीमेक है अक्षय कुमार की ‘Cuttputlli’, हर सीन को किया गया हैं कॉपी!

Follow Us
Share on

Cuttputlli: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों हाल ही में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई उनकी फिल्म कटपुतली को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि यह फिल्म काफी अच्छा बिजनेस करने में सफल रही है लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड कलाकार की फिल्में इस तरह से लोगों के बीच में चर्चाओं का विषय बनी है।

New WAP

cuttpatlli remake of ratsanan 1

खबरों के अनुसार फिल्म को 8 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। वहीं यहां फिल्म अपने बजट से ज्यादा राशि कमा चुकी है। लोगों का फिल्म की कहानी और सस्पेंस काफी ज्यादा पसंद आया है। लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2018 में तमिल फिल्म ‘रत्नासन’ में भी सेम चीजें दिखाई गई थी। फिल्म रत्नासनमें लड़कियों को मारने का तरीके से लेकर उन्हें अगवा करना, मैजिक दिखाना सब कुछ एक जैसा है।

ratsasan

New WAP

अक्षय कुमार की फिल्म हुबहू तमिल फिल्म रत्नासन से मेल खाती है। गौरतलब है कि यहां पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई हिंदी फिल्मों को साउथ और तमिल की फिल्में काली में प्रभु के बनाया जा चुका है। जो लोगों को भी काफी ज्यादा पर भी आई थी। आप यदि दोनों फिल्मों को एक ना देखेंगे तो आप उनकी स्टोरी बिल्कुल भी अंतर नहीं बता पाएंगे हर एक चीज को तमिल फिल्म की तरह कटपुतली में भी दिखाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

तमिक फिल्म रत्नासन में अभिनेता का किरदार विष्णु विशाल ने निभाया था। वहीं फिल्म में बतौर अभिनेत्री अमाला पॉल नजर आई थी। फिल्म डायरेक्शन रामकुमार ने किया था। वहीं बात करें कटपुतली की तो इसमें अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार वहीं अभिनेत्री के तौर पर रकुल प्रीत सिंह नजर आई है। बता दें कि दोनों के कॉन्बिनेशन को काफी ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म काफी हद तक लोगों को इंप्रेस करने में सफल रही है।

जरूर पढ़ें :


Share on