बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा काजोल आज चाहे फिल्मों से दूर हो लेकिन अपने दशक की जानी-मानी अदाकारा रह चुकी हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसकी वजह से उन्हें जाना जाता है। काजोल 90 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रही है। इस दौरान उन्होंने सलमान, शाहरुख और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की है।

लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी तरह उनकी बहन तनीषा मुखर्जी भी बॉलीवुड का हिस्सा रही है। लेकिन वे उतना बड़ा नाम कमाने में सफल नहीं रही जितना कि उनकी बहन काजोल ने कमाया है। आज अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी अपना 44 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलो उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ जानकारियां आपके साथ साझा करते हैं। तनीषा का जन्म साल 1978 में मायानगरी मुंबई में हुआ था।

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद तनीषा मुखर्जी अपनी बहन काजोल की तरह ज्यादा सफल नहीं रही और चंद्र फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अभिनेत्री वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही है। उनका बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ अफेयर रहा है जिसकी वजह से वह हमेशा ही चर्चाओं का विषय बनी रही है।
अरमान कोहली (Arman Kohli)

बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली जो अपने करियर और अपने काम से ज्यादा अपने विवादों के लिए जाने जाते हैं बता दें कि दोनों कलाकार बिग बॉस 7 के दौरान शो का हिस्सा रहे थे और इस दौरान दोनों के बीच में काफी नजदीक या देखने को मिली थी। बिग बॉस के घर से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी काफी समय तक चली लेकिन दोनों का अचानक ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए।
उदय चोपड़ा (Uday Chopra)

उदय चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी समय पहले ही अलविदा कह चुके हैं लेकिन उन्होंने धूम जैसी कई फिल्मों में शानदार कलाकारी दिखाई है बता दें कि तनीषा मुखर्जी का नाम उनके साथ में बिछुड़ा लेकिन दोनों से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है। लेकिन दोनों के प्यार के किस्से सोशल मीडिया माध्यम पर काफी वायरल हुए थे।
उपेन पटेल (Upen Patel)

36 चाइना टाउन से लेकर बॉलीवुड की कई जानी-मानी फिल्मों का हिस्सा रहे उपेन पटेल तनीषा मुखर्जी के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं। लेकिन अपने रिश्ते को लेकर दोनों ही कलाकारों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया कभी भी नहीं दी गई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी तनीषा मुखर्जी का नाम जुड़ चुका है। हालांकि दोनों के रिश्ते को लेकर या खबरें सामने आई थी। लेकिन यहां कितनी सच है इसका पता आज तक नहीं चल पाया है। शादी को लेकर भी तनीषा मुखर्जी कह चुकी है कि उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है।