मनोरंजन दुनिया के जाने माने कलाकार और बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद से ही मनोरंजन दुनिया में शोक की लहर छा गई है कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि इतनी कम उम्र में ही सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला महज 40 साल के थे उन्होंने बहुत कम समय में ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने नाम की छाप छोड़ी थी।
यही कारण है कि सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह चले जाने के बाद देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में भी उनके निधन के चर्चे सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहे हैं बता दें कि हाल ही में देखा गया है कि पाकिस्तान में भी सिद्धार्थ शुक्ला का नाम ट्विटर पर ट्रेंडिंग में चल रहा है उन्होंने अपने काम से देश ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी बड़ी पहचान बनाई वे काफी ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिका वधू जैसे पॉपुलर शो से घर-घर में अपनी बड़ी पहचान बनाई। लेकिन उन्होंने बिग बॉस 13 को जीतने के बाद ही अपनी पहचान के दायरे को काफी बड़ा कर लिया उनकी फैंस फॉलोइंग भी कभी बड़ी है। सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता काफी ज्यादा रही है। लोग उनकी और शहनाज की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते थे। उनकी तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती थी।
सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से ट्विटर तेजी से वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं। जो पाकिस्तानी लोगों से जुड़े हुए हैं उन्होंने भी सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह चले जाने का गम जताया है। हाल ही में पाकिस्तान पत्रकार ने बताया कि पाकिस्तान में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम काफी तेजी से ट्रेड होते हुए नजर आ रहा है। यहां भी लोगों के दिल में उनके लिए काफी ज्यादा लोकप्रियता है। इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने कहा है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है।
Bigg Boss 13 winner #SidharthaShukla dies of heart attack. Another reminder of how unpredictable the life is…. we never know wt coming ahead. Life is nt guaranteed but the death is… upon all we still prepare for life more… make plans … do savings..!!
— Hasaan Bin Ihsan 🇵🇰 (@IamHBI) September 2, 2021
वही सिद्धार्थ शुक्ला के पाकिस्तानी फैन अटूट करते हुए बताया कि उन्होंने बिग बॉस के घर में जब सिद्धार्थ शुक्ला गए तो उन्होंने 13 सीजन में उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया उनका कहना था कि सिद्धार्थ हमेशा सही के साथ में खड़े रहते थे और उन्होंने बिग बॉस के घर में अपना बहुत अच्छा खेल दिखाया उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को शुरू से आखरी तक सपोर्ट किया इतना ही नहीं उनके जीतने के बाद उन्हें काफी ज्यादा खुशी भी महसूस हुई।
#SidharthaShukla
The person I support throughout bb13 .. whole world were against him …I chose siddarth over Asim ..
Even he wasn't a Muslim ..
But the thing I loved the most he stood for the right
Unbelievable .. heart broken by hearing this
M shocked
Love from Pakistan 🇵🇰 pic.twitter.com/7VSqL8G1eu— Waqas Ahmed Gondal (@ahmedwaqas800) September 2, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ही नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। एक पाकिस्तानी फैन ने उनकी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ में तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है। बता दे कि उनके फ्रेंड है एक लाइव सेशन की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है और साथ में यह लिखा है कि उन्हें नहीं पता था कि यह उनका आखिरी लाइव सेशन होने वाला है।
I can't process that this was their first and last live session ever!! 😭😭😭#SidharthShukla #SidNaaz pic.twitter.com/fZtJjUE3JB
— dastaan e SidNaaz💞 (@_J_i_a_a_) September 2, 2021
इतना ही नहीं और भी बहुत सारे पाकिस्तानी यूज़र ऐसे हैं जिन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर काफी ज्यादा अफसोस जताया है उन्हें भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि यहां उभरता हुआ कलाकार इतनी जल्दी दुनिया को छोड़ कर चला गया। सिद्धार्थ शुक्ला अपनी अदाकारी से ज्यादा अपने व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते थे और बहुत ही अच्छे कलाकार भी रहे हैं उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाइए है।