Satish Kaushik Daughter Vanshika: पापा सतीश कौशिक के निधन के बाद ऐसी हो गई है बेटी वंशिका की हालत!

Photo of author

By DeepMeena

Satish Kaushik Daughter Vanshika

Satish Kaushik Daughter Vanshika: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद आप सभी को उनके परिवार की चिंता होने लगी है जिसमें उनकी पत्नी और एक 11 साल की बेटी वंशिका है अपनी बेटी को लेकर दिल में कई तरह के ख्वाब संजीवनी वाले सतीश कौशिक समय से पहले ही अपने परिवार का साथ छोड़कर चले गए। उन्होंने 66 साल की उम्र में 9 मार्च को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

New WAP

Satish Kaushik Death

सतीश कौशिक के जाने के बाद अब उनकी पत्नी उनकी बेटी का ख्याल रख रही है। उनकी बेटी काफी ज्यादा छोटी है अभी ज्यादा बातों को जानती नहीं है। लेकिन पिता के जाने का गम क्या होता है। यहां इस छोटी सी बच्ची से अच्छा और कोई क्या समझ सकता है। हमेशा अपने पिता के साथ वीडियो बनाने वाली वंशिका अब अकेली हो गई है।

satish kaushik daughter

New WAP

अभिनेता के निधन के बाद उनकी बेटी से जुड़ी कई जानकारियां और लगातार सामने आ रही है पिता की तरह बेटी को भी फिल्मों से काफी ज्यादा लगा था और अक्सर वंशिका भी अपने पिता के साथ चैट पर जाया करती थी और कैमरों के साथ बैठकर कुछ न कुछ सिखा कर दी थी ऐसे कई तस्वीरें वंशिका के सामने आई है। पिता सतीश कौशिक अक्सर अपनी बच्ची की तस्वीरों को शेयर किया करता था।

satish kaushik daughter1

वंशिका जुलाई में अपना 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेगी। बच्ची ने भी नहीं सोचा था कि इस बार का जन्मदिन उसे अपने पिता के बिना ही सेलिब्रेट करना पड़ेगा। सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी पत्नी भी पूरी तरह से टूट गई है। उनकी पत्नी और उनके बीच में काफी शानदार बॉन्डिंग थी। हमेशा दोनों एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए नजर आते थे।

google news follow button