बचपन का प्यार गाने के बाद अब बचपन का प्यार मिठाई 580 रुपये किलो बिक रहा, तस्वीरें हुई वायरल

Follow Us
Share on

दोस्तों हाल ही में आपने सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वायरल वीडियो तो जरूर देखा होगा जिसमे वो गाना गाते हुए दिखाई देता है, “बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे” इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस गाने को गाने वाले बच्चे सहदेव को भी बहुत लोकप्रियता मिली है। बॉलीवुड रैपर बादशाह ने भी इस गाने को आगे बढ़ाया है। ये तो दस्तूर है की जो भी चीज फेमस होती है उसका फायदा लेने के लिए हर कोई अपनी तरह से जतन करता है जिससे उसका उसे भी कोई लाभ हो।अब ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सूरत की एक मिठाई शॉप वाले ने जो अपनी शॉप पर बचपन का प्यार 580 रुपए किलो में बेच रहा है।

New WAP

Sahdev from sukama

ये जानकर आपको हैरानी तो जरूर हुई होगी की आखिर बचपन का प्यार को कोई इस तरीके से कैसे बेच सकता है, आइए हम आपको बताते है इसके पीछे की पूरी कहानी। दरअसल गुजरात के सूरत शहर में 580 रुपए किलो बिकने वाले इस बचपन के प्यार की कहानी आपको अजीब जरूर लग रही होगी लेकिन ये सच है की यहां पर ये सचमुच बिक रहा है। इसे खरीदने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे है बल्कि इसे देखने के लिए भी लोगो का हुजूम लगा हुआ है।इस दुकान का नाम 24 कैरट है,यह बचपन के प्यार के साथ ही दुनिया का सबसे सस्ता सोना भी 9000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकता है।ये दोनो ही मिठाईयां शहर और राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Bachpan ka pyar sweet 1

New WAP

दरअसल कहानी ये है की राखी का त्योहार है और इस त्योहार पर भाई बहन के रिश्ते में उन्हें अपनी बचपन की याद दिलाने के लिए एक मिठाई बनाई गई है जिसमे बबलगम का इस्तेमाल किया गया है।ताकि भाई बहन जब इस मिठाई को खाए तो उन्हें उनके बचपन की याद ताजा हो जाए,इसलिए इस मिठाई का नाम बचपन का प्यार रखा गया है।

Bachpan ka pyar sweet 2

तो ये तो हुई बचपन के प्यार की बात लेकिन सिर्फ यही नहीं इस दुकान पर एक और मिठाई ऐसी है जो खूब चर्चा में है।इस मिठाई का नाम है गोल्ड मिठाई। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इसमें गोल्ड जरूर है यानी सोने से मिठाई को बनाया जाता है।इस मिठाई को 9000 रुपए किलो में बेचा जाता है।

Bachpan ka pyar sweet 3

दुकानदार की माने तो इस मिठाई को खाने वाले शौकीनों की कोई कमी नही है ये मिठाई खाने वाले काफी मात्रा में इसे लेकर जाते है और इसका स्वाद लेते है। अधिकतर गोल्ड मिठाई ऑर्डर पर ही बनाई जाती है।लेकिन आप देख सकते है की इस दुकानदार ने किस तरह से अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग की है की अब वो धीरे धीरे प्रसिद्धि पा रही है। बचपन के प्यार गाने के वायरल होने के साथ ही कई लोग इसे अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए अच्छा खासा इस्तेमाल कर रहे है। जिससे ये मिठाई भी खूब फेमस हो गई है।


Share on