करीना कपूर के बाद Arjun Kapoor ने फिल्म बॉयकॉट करने वालों को दी नसीहत, कहा सभी अंधे बनकर कर रहे ट्रेंड को फॉलो

Follow Us
Share on

Arjun Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म एक विलन रिटर्न को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। हालांकि उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन काफी लंबे समय बाद अर्जुन कपूर इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता जॉन इब्राहिम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी के साथ में नजर आए हैं। बता दें कि चारों कलाकारों की केमिस्ट्री को उनके चाहने वालों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

New WAP

Arjun Kapoor on Boycott

लेकिन इन दिनों फिल्म रिलीज से पहले लोगों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर फिल्मों को बॉयकॉट किया जा रहा है। जिससे फिल्म बनाने वाले निर्देशक के अलावा बॉलीवुड कलाकार भी काफी ज्यादा परेशान है। ऐसे में अब अर्जुन कपूर ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने बॉयकॉट करने वालों से कहा है कि फिल्म को देखें बिगर उसका विरोध करना सही नहीं है एक फिल्म बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की मेहनत लगती है इसे ऐसे ही बॉयकॉट करते हुए बेकार नहीं किया जा सकता है।

अर्जुन कपूर की बात की जाए तो वह जाने-माने कलाकार होने के साथ ही अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए भी पहचाने जाते हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखी है। हाल ही में सिनेमाघरों में रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई है लेकिन दोनों ही फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा विरोध हुआ जिसका काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है इस वजह से फिल्म भी पूरी तरह से पिटाती हुई नजर आ रही है।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि यदि आपने फिल्म नहीं देखी है और यदि इसके बिना भी आपको ऐसा लगता है कि फिल्म के माध्यम से किसी को ठेस पहुंचती है तो आप इसका विरोध कर सकते हैं लेकिन बिना फिल्म को देखे बिना उसकी स्टोरी को जाने आप उसे बॉयकॉट कर रहे हैं जो कि कतई रूप से सही नहीं है। अर्जुन कपूर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि फिल्म को बिना देखे उसका विरोध करना कतई सही नहीं है लोगों के बॉयकॉट करने के साथ आपका भी अंधा बनना सही नहीं है।

कलाकार ने आगे इस बताया की ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं रहती है कि आखिरकार वे फिल्म का विरोध क्यों कर रहे हैं? एक बार सोशल मीडिया पर जो ट्रेंड चालू हो जाता है। जिसके बाद लोग इसका हिस्सा बनते हुए चले जाते हैं। लेकिन एक बार उन्हें सोचना चाहिए और फिल्म को जरूर देखना चाहिए यदि इसके बाद उन्हें फिल्म और उसकी स्टोरी से जुड़ा कोई शिकायत है तो उसके बाद में उसका विरोध करना चाहिए लेकिन बिना देखे बिल्कुल भी नहीं।
Arjun Kapoor Houseबताते चलें कि हाल ही में रिलीज हुई ज्यादातर फिल्मों को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा है। जिसका असर फिल्म रिलीज के बाद भी देखने को मिल रहा है फिल्म का विरोध इतना ज्यादा हो चुका है कि लोग सिनेमाघरों तक इन्हें देखने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं इस वजह से बॉलीवुड कलाकार और निर्माता-निर्देशक काफी ज्यादा परेशान है और लगातार लोगों से फिल्म देखने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन इसका कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।


Share on