फेसबुक के बाद अब #jiodown, खराब नेटवर्क की शिकायत करते हुए ट्विटर पर भड़का यूजर्स का गुस्सा

Follow Us
Share on

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बड़ी कंपनी फेसबुक और उसकी सहायक कंपनियां व्हाट्सएप ऑन इंस्टाग्राम सोमवार शाम को 6 घंटे के लिए बंद रही थी। 6 घंटे के अवरोध के बाद इनकी सर्विसेस बहाल हो पाई थी। एक तरफ जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा हो चुका है और उसके इस तरह से बंद हो जाने के कारण कई लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

New WAP

Jio Down

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की सर्विसेस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर बंद रही थी। उपयोगकर्ता जब भी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उपयोग कर रहे थे तो उन्हें स्क्रीन पर एक ही संदेश दिखाई दिया जा रहा था फीड रिफ्रेश नहीं कर सकता।

भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह है इंटरनेट नेटवर्क की बड़ी कंपनी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम अपने व्यवसाय कर रही है। रिलायंस जिओ के भारत में 4G नेटवर्क उपयोग करने वाले करोड़ों लोग आज सुबह से ही इसकी सर्विसेस को लेकर परेशान हो रहे हैं। ट्विटर पर जिओ नेटवर्क के खराब हो जाने की लोगों ने शिकायत ट्वीट के माध्यम से दी है। यूजर्स ने जी ओके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई कि ना तो वह कॉल ले पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं जिसका जी ओके अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। अभी तक #jiodown हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट यूजेस द्वारा किए जा चुके हैं।

New WAP

आपको दिखाते हैं यूजर्स जिओ के सर्विस इसको लेकर क्या कह रहे हैं

https://twitter.com/DoctorrSayss/status/1445617361780756484


Share on