सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बड़ी कंपनी फेसबुक और उसकी सहायक कंपनियां व्हाट्सएप ऑन इंस्टाग्राम सोमवार शाम को 6 घंटे के लिए बंद रही थी। 6 घंटे के अवरोध के बाद इनकी सर्विसेस बहाल हो पाई थी। एक तरफ जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा हो चुका है और उसके इस तरह से बंद हो जाने के कारण कई लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की सर्विसेस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर बंद रही थी। उपयोगकर्ता जब भी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उपयोग कर रहे थे तो उन्हें स्क्रीन पर एक ही संदेश दिखाई दिया जा रहा था फीड रिफ्रेश नहीं कर सकता।
भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह है इंटरनेट नेटवर्क की बड़ी कंपनी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम अपने व्यवसाय कर रही है। रिलायंस जिओ के भारत में 4G नेटवर्क उपयोग करने वाले करोड़ों लोग आज सुबह से ही इसकी सर्विसेस को लेकर परेशान हो रहे हैं। ट्विटर पर जिओ नेटवर्क के खराब हो जाने की लोगों ने शिकायत ट्वीट के माध्यम से दी है। यूजर्स ने जी ओके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई कि ना तो वह कॉल ले पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं जिसका जी ओके अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। अभी तक #jiodown हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट यूजेस द्वारा किए जा चुके हैं।
आपको दिखाते हैं यूजर्स जिओ के सर्विस इसको लेकर क्या कह रहे हैं
Anyone else facing problem with Jio network#jio #jiodown pic.twitter.com/QbcPTGXbRN
— HoiINDI (@HoiIndi) October 6, 2021
Mukesh Ambani trying to fix "Jio Network"#jiodown @reliancejio pic.twitter.com/NriKbvgIO2
— weirdooo___ (@weird_kook) October 6, 2021
#jiodown
Jio network ,after watching Whatsapp/Facebook/instagram down pic.twitter.com/IYtTx8p0Rp— Tweetera (@DoctorrSayss) October 6, 2021
Me to @jiocare#jiodown pic.twitter.com/dV8gQi0bMp
— HONEY ✨☁️ (@pagalpan_adda) October 6, 2021