आरिफ के बाद अब इस इंसान का दोस्त बना सारस, वीडियो हो रहा वायरल

Photo of author

By DeepMeena

Mau Ramsamujh Sarus crane

Mau Ramsamujh Sarus Crane Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों में मोहम्मद आरिफ और सारस के दोस्ती के चर्चे खूब सुर्खियों बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की दोस्ती को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। आरिफ ने सारस के साथ अपनी दोस्ती को लेकर काफी बढ़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है, हालांकि सारस के साथ दोस्ती के चलते उन्हें काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

New WAP

आरिफ के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं उनके दोस्त सारस को उनसे अलग कर दिया गया है। हाल ही में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि बाड़े में बंद अपने दोस्त का सारस से मिलने के लिए आरिफ पहुंचा था। इस दौरान जैसे ही सारस ने आरिफ को देखा वहां बाड़े में ही खुशी से झूमने लगा।

सारस और आरिफ की दोस्ती का यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल जिसमें भी एक व्यक्ति के साथ सारस की काफी शानदार दोस्ती देखने को मिल रही हैं बता दें कि यह व्यक्ति यूपी के मऊ के रहने वाले रामसमुज यादव जो सारस के साथ वायरल हुए अपने वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

New WAP

रामसमुज यादव की सारस के साथ काफी शानदार दोस्ती देखने को मिल रही है दोनों का जो वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि रामसमुज यादव के आगे पीछे सारस घूमता हुआ नजर आता है। इतना ही नहीं वह पूरे गांव में घूमता है लेकिन खाना खाने रामसमुज यादव के पास ही आता है। इस दोस्ती के बारे में रामसमुज यादव बताते हैं कि एक बार उन्होंने सारस को खाना खिलाया था जिसके बाद वहां उनके साथ इस तरह से दोस्ती वह अंदाज में ही नजर आता है दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

google news follow button