आलिया-रणबीर के बाद इस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने रचाई अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, तस्वीर हुई वायरल

Photo of author

By DeepMeena

milind gaba gets married to girlfriend pria beniwal 4

इंटरटेनमेंट दुनिया में चल रहे शादियों के सीजन में एक और जाने-माने सिंगर ने सात फेरे ले लिए हैं। दरअसल, जाने-माने पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा हाल ही में दूल्हा बन चुके हैं। बता दें कि वह अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं। जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

New WAP

milind gaba gets married to girlfriend pria beniwal 1

इतना ही नहीं मिलिंद गाबा को बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म के दौरान भी देखा गया था। जहां उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाते हुए काफी लंबा सफर तय किया था। पंजाबी सिंगर की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है उन्हें उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दे रहे हैं।

milind gaba gets married to girlfriend pria beniwal 2

मिलिंद गाबा ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल से शादी की है। दोनों दूल्हा दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रही शादी की तस्वीरों को खुद मिलिंद गाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। बता दें कि मिलिंद गाबा पंजाबी सिंगर है और उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है।

milind gaba gets married to girlfriend pria beniwal 3

उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही संगीत की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है। संगीतकार के ज्यादातर गाने सुपर डुपर हिट है जो हर किसी की जुबां पर बने हुए रहते हैं। लेकिन फिलहाल तो शादी के बंधन में बंधे मिलिंद गाबाअपनी नई नवेली दुल्हन के साथ जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं दोनों की तस्वीरों को खूब प्यार मिल रहा है

New WAP

google news follow button