Affordable Homes in ₹100 : मात्र ₹103 में बिक गए 6.6 करोड़ के फ्लैट, वजह जानकार खुली रह जाएगी आंखें, जानिए पूरा मामला

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Affordable Homes in ₹100

Affordable Homes in ₹100 : बहुत सारे लोग अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनका सपना एक सपना बनकर ही रह जाता है। आज के समय में घर और प्लाट की कीमत भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बढ़ गया है। एक बड़ी आबादी घर बनाने के लिए किस्त लेती है और कर्ज भरने में ही उनका पूरा जिंदगी निकल जाता है।

New WAP

बिक गया Affordable Homes in ₹100

लेकिन क्या आपको पता है कि एक फ्लैट मात्र ₹103 में बिक गया है जिसकी कीमत 6.6 करोड रुपए है। वैसे तो इन खबरों पर यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन यह खबर बिल्कुल ही सच है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

अफॉर्डेबल हाउसिंग के लिए किया गया यह काम

एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में यह घटना हुई है। यहां पर 6.6 करोड़ का फ्लैट मात्र ₹103 में बिक गया है। यह काम अफॉर्डेबल हाउसिंग के लिए किया गया है। दरअसलु टाउन में रख रखाव क्यों चलगत से बचने के लिए यह करना पड़ा। कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को टोटल 11 फ्लैट बेचने की सहमति बनानी पड़ी।

अधिक रखरखाव चार्ज के वजह से लोग बेच रहे हैं अपना घर

ट्रस्ट के द्वारा एक मिलियन पाउंड से अधिक की लागत से संपत्तियों का नवीकरण करने का पेशकश किया गया है। डिप्टी काउंसलिंग लीडर डेविस हैरिस ने जानकारी दिया कि फ्लैट को ओपन मार्केट में नहीं बेचा गया अगर ऐसा किया जाता तो यहां के किफायती अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रावधान का उल्लंघन होता।

New WAP

यह भी पढ़ें : ट्रक ड्राइविंग करते हुए शख्स गलती से पहुंच गया ऐसी जगह लग गया 82 लाख का जुर्माना, जाने पूरी खबर

साल 2021 में कॉर्नवाल लाइव ने जानकारी दिया कि इस काउंटी में 13000 से अधिक संपत्तियां सेकंड होम के रूप में वर्गीकृत की गई है। यानी कि वह घर जिसके मालिक किसी और घर में रहते हैं लेकिन जब यहां छुट्टियां मनाने के आते हैं तभी यहां ठहरते हैं। लेकिन अब लोग उच्च रखरखाव की वजह से इस घर को बेच रहे हैं।

google news follow button