मनोरंजन दुनिया के जाने माने एंकर और सिंगर कहे जाने वाले आदित्य नारायण इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने शो में एंकरिंग करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद से ही कई तरह के कयास उनके अचानक एंकरिंग छोड़ने को लेकर लग रहे हैं। बता दें कि वे जाने-माने सिंगर है। लेकिन वह ज्यादातर रियलिटी शो में बतौर एंकर नजर आते हैं जो पिछले कई समय से इंटरसिटी का हिस्सा है।

आदित्य नारायण सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। बता दें कि उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उन्हें बड़ी मात्रा में फॉलो किया जाता है। आदित्य अपने से जुड़ी तमाम जानकारियों को सोशल मीडिया माध्यम से साझा करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जो बाद में काफी वायरल होती है। हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें उनकी नन्ही बेटी की भी तस्वीर दिखाई दे रही है।

यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आदित्य नारायण की बेटी के साथ तस्वीर सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा संगीत की दुनिया से जुड़े तमाम दिग्गज कलाकार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि 24 फरवरी को ही आदित्य नारायण के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इसके बाद से उनके चाहने वाले बच्चे की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे थे।
ऐसे में जैसे ही आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम से बच्चे की तस्वीर को साझा किया है यहां काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि आदित्य नारायण अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनकी बेटी का चेहरा पीछे की साइड है इसलिए कैमरा में कैद नहीं हो पाया है। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह नन्ही परी को पाकर काफी भाग्यशाली समझ रहे हैं। वह खुश है कि अब अपनी बेटी के साथ समय बिताते वाले हैं।