26 C
Mumbai
Sunday, March 26, 2023
spot_img

टीवी पर ‘अनपढ़ बहुओं’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेस, असल जिंदगी में हैं बेहद पढ़ी लिखी, आप भी हो जाएंगे हैरान

TV Actress Education: टेलीविजन के ज्यादातर धारावाहिकों में अक्सर परिवार की बहुओं को सीधी-साधी और कम पढ़ी लिखी दिखाया जाता है और साल दर साल अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को ऐसे किरदार में देख लोगों के मन में उनकी छवि भी वैसी ही बन जाती है। लेकिन आज हम आपको पर्दे पर कम पढ़ी लिखी बहुओं का किरदार निभाने वालीं उन 7 एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो असल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी हैं और उन्हें जानकर आपको शॉक भी लग सकता है।

New WAP

जिया मानेक (Gia Manek)

Gia Manek Gopi Bahu

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जिया मानेक का है जिन्होंने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस सीरियल में उन्होंने अनपढ़ बहु का किरदार निभाया था। इतना ही नही उन्हें इस धारावाहिक में लैपटॉप को पानी से धोते हुए भी दिखाया गया था। लेकिन आपको बतादें की असल जिंदगी में जिया मानेक ग्रेजुएट हैं। उन्होंने मार्केटिंग सब्जेक्ट से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।

New WAP

देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee)

Devoleena Bhattacharjee

सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में जिया मानेक के एग्जिट के बाद देवोलीना भट्टाचार्य को गोपी बहु के किरदार में देखा गया था। इस धारावाहिक के जरिये देवोलीना ने घर -घर में अपनी पहचान बनाई और उन्हें रातों-रात खूब लोकप्रियता भी हासिल हुई। हालांकि पर्दे पर कम पढ़ी लिखी बहु का किरदार निभाने वाली देवोलीना असल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी हैं। आपको बतादें की उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

Rupali Ganguly

शो में कम पढ़ी लिखी और अंग्रेजी में कच्ची अनुपमा का मजाक यूँ तो उनके घर वाले खूब उड़ाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस किरदार में बखूबी ढलने वाली अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली असल जिंदगी में काफी एडुकेटेड हैं। उन्होंने होटल मैनेजमेंट और थिएटर में ग्रेजुएशन किया है।

दिशा वकानी (Disha Vakani)

Daya ben aka disha vakani returns

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने किरदार से लोगों का सालों तक मनोरंजन करने वाली दया बेन उर्फ दिशा वकानी भले ही अब शो को अलविदा कह चुकी हों लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी बेहद याद करते हैं। इस सीरियल में भले ही दया बेन ने सातवीं फेल औरत का किरदार निभाया हो लेकिन असल जिंदगी में दिशा ने गुजरात कॉलेज से ड्रामा में ग्रेजुएशन किया है।

शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre)

shubhangi atre

सीरियल ‘भाभीजी घर पर है’ में अपनी गलत अंग्रेजी से सबको हँसाने वालीं अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी आत्रे रियल लाइफ में पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्सर पर्दे पर गलत अंग्रेजी बोलने वालीं अंगूरी भाभी ने एमबीए कर रखा है।

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

Rubina Dilaik Topless Photo

सीरियल ‘छोटी बहू’ में लीड किरदार निभाकर घर घर में अपनी पहचान बनाने वालीं रुबीना दिलैक भी पढ़ाई के मामले में किसी से कम नही हैं। भले ही इस सीरियल में उन्होंने एक कम पढ़ी लिखी लड़की का किरदार निभाया हो पर असल जिंदगी में वह इंग्लिश में ग्रेजुएट हैं।

रतन राजपूत (Ratan Rajput)

Ratan Rajput

आप सभी को सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ तो याद ही होगा जिसमें रतन ने ललिया के किरदार में लोगों का दिल जीत लिया था। इस सीरियल में यूं तो रतन ने एक गाँव की अनपढ़ लड़की का किरदार निभाया था लेकिन असल जिंदगी में वह काफी पढ़ी लिखी हैं और उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है।

Stay Connected

273,096FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow
Follow Us on Google Newsspot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!