जानी-मानी बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद से ही लगातार वह सुर्खियों में बनी हुई है वही लोग उनके बेटे की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। लेकिन अभी तक नुसरत जहां ने अपने बेटे की झलक किसी को भी नहीं दिखाई है। लेकिन वह पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोरती आ रही है।
बता दें कि हाल ही में उन्हें कोलकाता के एक सैलून में ओपनिंग के दौरान देखा गया था। वह इस दौरान ही नुसरत जहां से उनके बेटे के बारे में कई तरह के सवाल पूछे गए इन सवालों का नुसरत जहां भी बेबाकी से जवाब देती रही वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि नुसरत जहां अपने बच्चे को जन्म देने के बाद से ही काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ रही है उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही है।
वहीं सैलून की ओपनिंग पहुंची नुसरत जहां से पत्रकारों ने पूछ लिया कि अपने बेटे की झलक में कब दिखाएंगे। इस सवाल का जवाब बड़ी विवाह की से देते हुए नुसरत जहां ने कहा कि इस बारे में आपको बच्चे के पिता से जानकारी लेना चाहिए। नुसरत जहां के इस जवाब को सुनकर सभी हक्का-बक्का रह गए। हालांकि नुसरत जहां बच्चे को जन्म देने के बाद से ही काफी ज्यादा खुश है उन्होंने अपने बेटे का नाम यिशान रखा है।
ছেলে ঈশানের ঝলক কবে দেখা যাবে? জবাব দিলেন তারকা সাংসদ, নুসরত জাহান #nusratjahan pic.twitter.com/i3TOGxjwHc
— Hindustan Times Bangla (@HT_Bangla) September 9, 2021
नुसरत जहां का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वह पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है उनकी निजी जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने साल 2019 के दौरान जाने-माने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। लेकिन दोनों के बीच में यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और दोनों ने बाद में अलग होने का फैसला कर लिया।