अभिनेता सोनू सूद पर लगा 20 करोड़ रुपए टैक्स चोरी का आरोप, तीन दिनों तक चली आयकर विभाग की कार्रवाई

Follow Us
Share on

कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद कर मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद इन दिनों काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं बता देगी बुधवार के दिन अचानक ही सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सर्वे टीम पहुंची थी जिनके द्वारा लगातार तकरीबन 20 घंटे तक सर्वे किया गया उसके बाद गुरुवार के दिन भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम द्वारा अभिनेता के कई दफ्तर और घर पर सर्वे किया था।

New WAP

Sonu Sood Luxury Home 7

वहीं लगातार तीसरे दिन भी सोनू सूद से जुड़े दफ्तरों पर लगातार सर्वे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि आईटी द्वारा जांच के दायरे को भी तीसरे दिन बड़ा दिया गया था। जहां पहले मुंबई और लखनऊ में जांच की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। उसके बाद शुक्रवार को मुंबई-नागपुर और जयपुर में भी सोनू सूद के दफ्तरों पर सर्वे का कार्य किया गया था।

वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद के दफ्तरों पर 3 दिन चली कार्रवाई के बाद उन पर 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। बता दें कि यह आरोप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद के 28 ठिकानों पर की गई सर्वे कार्रवाई के दौरान मिली जानकारी के बाद में लगाया गया है। यह आरोप केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोनू सूद के कई दफ्तरों पर हुई छापा मार कार्रवाई के दौरान गलत तरीके से और गलत संस्थाओं के माध्यम से ढेर सारे रुपए लेने का ब्यौरा मिला है। साथ ही टीम ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए को भी जब्त कर लिया है।

New WAP

सीबीडीटी के अनुरास इन तीन दोनों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद के तकरीबन 28 ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई को अंजाम दिया था। यह छापेमारियां मुंबई, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुुरुग्राम सहित तकरीबन 28 ठिकानों पर की गई थी। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कई तरह के सुराग भी मिले हैं यही कारण है कि आप लोगों के मसीहा कहलाने वाले सोनू सूट पर 20 करोड़ रुपए का टैक्स चोरी का आरोप लगा है।

सोनू सूद ने कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की थी इस दौरान उन्होंने लोगों के लिए अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया करवाए थे इतना ही नहीं इस दौरान उनकी कई टीम संचालित हो रही थी जिन्होंने जरूरतमंद लोगों की 24 घंटे मदद की है। कोरोना के बाद से ही सोनू सूद ने लोगों के दिलों में मसीहा की इमेज बना ली है और जिस तरह से उनके दफ्तरों पर अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कार्रवाई की जा रही थी ऐसे में उनके फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे थे।

वहीं इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी तरफ से ट्विटर के माध्यम से कहा है कि सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए इंसान के सामने लाखों कठिनाइयां आती लेकिन हमेशा जीत सच्चाई की होती है सोनू सूद ने कठिन समय में जरूरतमंद लोगों की जमकर सहायता की है उन सभी की दुआएं हैं कि आखिर में जीत सोनू सूद की ही होगी। रास्ते में लाखों मुश्किलें आने के बाद भी जीत सच्चाई की ही होती है और सोनू जी के साथ तो लाखों लोगों की दुआएं हैं जिनका उन्होंने साथ दिया है।

 


Share on