Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाने वाली जानी-मानी अदाकारा फातिमा सना शेख अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा चर्चाओं का विषय रही है। आमिर खान के अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद उनका नाम लगातार फातिमा सना शेख के साथ जुड़ता रहा जिसकी वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में रही है।

लेकिन हाल ही में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की है कि वह लंबे समय से मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है, और यहां दौरे उन्हें किसी भी समय आ जाते हैं। हालांकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आस्क मी एनीथिंग सेशन के जरिए अपने चाहने वालों से बात की और इसको लेकर लोगों को जागरूक किया।

अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म दंगल की शूटिंग के समय ही इसकी जानकारी मिली थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि उनका उनके दोस्त और उनके परिवार वाले काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं। उनके सेशन में उनसे इस बीमारी को लेकर कई तरह के सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया लोगों ने यहां तक पूछा कि यदि कोई पास में ना हो और मिर्गी का दौरा आए तो क्या करना चाहिए?

किस तरह के सवाल का जवाब देते हुए अदाकारा ने बताया कि ऐसे समय में कुछ भी नहीं किया जा सकता। लेकिन बाद में ठीक होने के बाद मरीज को मोटिवेट जरूर किया जा सकता है। एक्ट्रेस ने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि समय के साथ उन्होंने इस बीमारी के साथ लड़ना सीख लिया है। जब भी वहां शूटिंग पर रहती है वहां इस बात की जानकारी पहले ही डायरेक्टर को दे देती है ताकि कोई समस्या ना हो।