Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिक्कत कलाकारों में शुमार आमिर खान हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके आमिर खान पहली बार लोगों के विरोध के सामने घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान की फिल्म को दर्शक ही नहीं मिल पा रहे हैं। इस वजह से उनकी फिल्म पहले ही वीक में फ्लॉप साबित हो चुकी है।
आमिर खान और करीना कपूर खान की लाख कोशिशों के बाद भी उनकी फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई है। बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले दोनों ही कलाकार ने अपनी फिल्म को काफी प्रमोट किया था। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का विरोध इतना जोर शोर से हुआ कि जिसका असर फिल्म के रिलीज के बाद भी उतना ही देखने को मिला, नतीजा यह निकला कि फिल्म 180 करोड़ के बजट से आधी कीमत भी नहीं जुटा पाई है। वहीं कलाकार ने सभी से हार कर फिल्म के फ्लॉप होने का जिम्मेदार अपने आप को ही बताया है।
गौरतलब है कि सिनेमाघरों में लगातार पीट रही बॉलीवुड फिल्मों के बीच हाल ही में एक साउथ फिल्म काफी कमाल करती हुई नजर आ रही है। बता दें कि फिल्म ‘Karthikeya 2’ जरबदस्त कमाई करती हुई नजर आ रही थी। जबकि साउथ की फिल्म को अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्म के सामने बिल्कुल भी तवज्जो नहीं मिली थी। वहीं स्क्रीन ना मिलने के चलते इसे ज्यादा पब्लीसीटीवी नहीं मिल पाई थी। लेकिन इसके बाद भी अब यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और अच्छा बिजनेस कर रही है।
इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर फिल्म विशेषज्ञ अमोद मेहरा का कहना है कि फिल्म के बारे में जानकारी उनको भी काफी ज्यादा हैरान कर रही हैं। क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म है जिसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है और यह फिल्म ऐसे समय पर अच्छा बिजनेस कर रही है जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार अपनी फिल्मों को लेकर जूझते हुए नजर आ रहे हैं। स्क्रीन ना मिलने के चलते इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया। लेकिन बिना प्रमोशन के फिल्म सिनेमाघरों में लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से देखने में आया है कि लोगों की रूचि बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों की फिल्मों में देखने को मिल रही है। साउथ की ज्यादातर फिल्में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है कई जाने-माने दिग्गज कलाकार साउथ इंडस्ट्री के ऐसे हैं जो कि अपने नाम के चलते ही अपनी फिल्मों में काफी ज्यादा पॉपुलर है। उनकी फिल्म उनके नाम से ही लोगों के बीच में चर्चाओं का केंद्र बन जाती है। खबरों के अनुसार जैसे कि रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा सिनेमा घरों से आउट हो रही है वैसे ही साउथ की फिल्म की इंट्री होती जा रही है लोग काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं शाम के शो अभी से ही फुल होने लगे हैं।

बताते चलेगी आमिर खान फिल्म जगत में अपनी एक अलग ही शख्सियत को लेकर पहचाने जाते हैं। लेकिन पहली बार उन्हें भी लोगों के विरोध के आगे अपने घुटने टेकने पड़े हैं। बता दें कि उन्होंने फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों से इसे सिनेमाघर में देखने की गुजारिश की थी और अपने द्वारा कही गई किसी बात का भी यदि किसी को बुरा लगा हो उसके लिए माफी भी मांगी थी। लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हो पाया है। उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जो कि उनका एक तरह से ड्रीम प्रोजेक्ट था वह पूरी तरह से टूट चुका है और इसका गम आमिर खान के चेहरे पर देखा जा सकता है।