AFI की घोषणा: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के सम्मान में 7 अगस्त भाला फेंक दिवस के रूप में मनाया जाएगा

Follow Us
Share on

टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा द्वारा न जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज देश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने 13 साल के सूखे को भी यह गोल्ड मेडल जीतने के बाद भर दिया है। बता दें कि इससे पहले 2008 में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। वही आज नीरज चोपड़ा के सभी देशवासी दीवाने हो गए हैं बॉलीवुड से लगाकर कई बड़े दिग्गज नेताओं ने भी नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने के बाद ढेरों शुभकामनाएं दी है।

New WAP

Athletics Federation of India

लेकिन बड़ी बात यह है कि अब हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू हुए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आज के बाद से 7 अगस्त का दिन सम्पूर्ण भारत वर्ष में भाला फेंक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बता दें कि जिस समय एथलेटिक्स फेडरेशन ने यह फैसला सुनाया उस समय वहां गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलते हुए मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया गया है। टोक्यो ओलंपिक के बाद से यह दूसरा बदलाव देखने को मिल रहा है। नीरज ने भी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए खुशी भी जाहिर की है। टोक्यो ओलंपिक की बात की जाए तो नीरज के अलावा और भारतीय खिलाड़ियों द्वारा काफी शानदार प्रदर्शन किया गया और इस पूरे ओलंपिक में भारत ने अपने नाम 7 मेडल किए।

New WAP

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में हिस्सा लेने के बाद से ही अपना उम्दा प्रदर्शन करना चालू कर दिया था उन्होंने शुरुआत से ही किसी भी खिलाड़ी को अपने से आगे नहीं निकलने दिया। अपने इस तरह के प्रदर्शन के लिए नीरज ने खूब मेहनत की है तब जाकर वे देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल कर पाए हैं बता दें कि उन्होंने फाइनल में सबसे ज्यादा 87.58 भला तो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

नीरज चोपड़ा की कामयाबी के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं बता दें कि उनकी तस्वीर और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स भी उन्हें उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से गए सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं और एयरपोर्ट पर भी सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है।


Share on