6G Services: देश में इस दिन चालू होगी 5G सेवाएं, जाने इसकी खासियत, इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने 6G सर्विसेज का किया ऐलान

Follow Us
Share on

6G Services: देश में 4G के बाद अब जल्द ही 5G सेवा भी चालू होने वाली है। जिसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। जिसका ग्राहक भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बारे में केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने संकेत दिए हैं कि देश में 5G सेवाएं 12 अक्टूबर से पूर्ण रुप से चालू कर दी जाएगी? बता दें कि आज देश में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां 4G सेवाएं अपने ग्राहकों को मुहैया करवा रही है। लेकिन अब जल्द ही यह 5G में कन्वर्ट होने वाली है।

New WAP

Narendra Modi 5G Service 1

देश में 5जी लांच होने की खबर सामने आने के बाद से ही लोगों के मन में यह उत्सुकता पैदा हो चुकी है कि 4G और 5G में कितना अंतर देखने को मिलेगा? इनमें इंटरनेट की स्पीड क्या रहने वाली है? तो चलो आज इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों के बीच के कंपैरिजन को करते हुए इस बात की जानकारी साझा करते हैं कि 4G इंटरनेट से 5G इंटरनेट कितना ज्यादा बेहतर और क्या अलग सेवा देने वाला है।

5G की स्मार्टफोन की यह रहेगी खासियत

बता दें कि आज देश में ज्यादातर काम कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से होते हैं ऐसे में स्पीड का हमेशा से ही लफड़ा रहा है। वहीं अब इसकी और आजादी को बढ़ाने के लिए देश में 5G सेवा को ऑन किया जा रहा है। 5जी में आपको 10-50 Mb/s से भी ज्यादा की स्पीड देखने को मिल सकती है। इसमें आपको हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर की भी फैसिलिटी मिल जाएगी।

New WAP

बिना बफरिंग के देख सकेंगे 4k से 8k तक के वीडियो

पहले जहां आपको नॉर्मल वीडियो देखने में ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में 5G के बाद आपको यह टेंशन भी नहीं रहेगा। क्योंकि इसमें आप आसानी से बिना बफरिंग के 4k से 8k तक के वीडियो भी देख सकेंगे। नेटवर्क कनेक्टिविटी 4G से मिलेगी बेहतर। एक साथ जोड़ सकेंगे कई लोग।

महंगा है 5G स्मार्टफोन

गौरतलब है कि आम 4G मोबाइल की अपेक्षा 5G स्माटफोन काफी ज्यादा महंगे आते हैं लेकिन यह आपको अपनी कीमत के अनुसार काफी सारी फैसिलिटी भी मुहैया करवाते हैं। बता दें कि देश में 5G सेवा चालू होने के बाद एक अलग ही क्रांति देखने को मिलने वाली है। ज्यादातर उन लोगों के लिए जो कि इंटरनेट से संबंधित काम को करते हैं। कॉलिंग फैसिलिटी भी मिलेगी 4g से बेहतर, इतना ही नहीं बार-बार इंटरनेट रुकने की नहीं होगी समस्या कोई भी प्रोग्राम नहीं करेगा बफरिंग।

जरूर पढ़ें :


Share on