कलेक्टर काफिला पर किया जानलेवा हमला! क्या किया जिससे कलेक्टर साहिबा रुकीं और फिर…

Follow Us
Share on

ताजा मामला राजस्थान का बताया जा रहा है, जहा पर बजरी माफिया के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं, जिससे माफिया के लोग,वहा के मौजूदा कलेक्टर तक को कुछ समझ नही रहे है। उनका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब धौलपुर जिले में बजरी माफिया द्वारा जिला कलेक्टर नेहा गिरी के काफिले पर जानलेवा हमला बोल दिया। उन्होंने जिला कलेक्टर नेहा गिरी के ऊपर लाठी डंडे के साथ चड़ाई कर दी। तत्पश्चात हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए।

New WAP

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की तलाशी लेना सुरु की ही थी, उस दौरान कुछ हुँआ यूँ जिसको जानकर आप भी हैरान व परेशान हो जाओगे, पुलिस द्वारा बजरी माफिया की तलाशी शुरू हुई थी, फिर अचानक…

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला यह है कि, कलेक्टर, एसडीएम समेत कई अधिकारियों का काफिला बड़ापुरा गांव पहुँचा ही था, के उस दौरान बजरी से भरा ट्रैक्टर उनके काफिले के सामने आ गया, फिर अचानक लाठी-डंडे समेत कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को बंधी बना लिया जाता है।

जबतक मौके पर पुलिस पहुँचती है तबतक तो मामला बड़ा पेचिता हो जाता है। फिर क्या पुलिस हरकत में आती है तबतक तो ट्रैक्टर चालक को छुडाने के लिए सारा गाव लाठी-डंडे समेत कलेक्टर के काफिले पर हमला बोलने की कोशिश करने लगता है, फिर क्या बड़ी मुश्किल के साथ कलेक्टर के काफिले को वहां से सुरक्षित निकाला जाता है, किन्तु इस दौरान ट्रैक्टर चालक को लोगों ने छुड़ा लिया होता है।

New WAP

बस यही गंभीर सोच लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ता है, कि ऐसे कैसे समाज मे हम जी रहे है, जँहा कलेक्टर खुद ही सुरक्षित नही है, ऐसे मे उन आम लोगों के सुरक्षा की क्या उम्मीद कर सकते है।

इसे भी पढ़े : –


Share on