चिदंबरम को खलनायक बनाना चाहती है सरकार : उनके परिवार

Follow Us
Share on

आई एन एक्स मीडिया मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम जहां कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं, उनके परिवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार का मकसद उन्हें खलनायक के तौर पर पेश करना है। साथ ही उनके परिवार ने मांग की कि केंद्र कई देशों में संपत्ति होने और कई मुखौटा कंपनियां होने के उसके आरोपों
के समर्थन में साक्ष्य दे।

New WAP

परिवार ने एक बयान में कहा कि वे इस बात से तनाव में हैं कि मीडिया पिछले कुछ दिनों में चिदंबरम के खिलाफ बेतुके, अपुष्ट और बिना तथ्यों के आरोपों पर खबरें दे रहा है। सरकार परचिदंबरमको खलनायक के तौर पर पेश करने और अपमानित करने की मंशा रखने का आरोप लगाते हुए परिवार ने दावा किया कि मीडिया मिथ्या आरोपों से अप्रभावित रहने में विफल रहा।बयान में कहा गया है कि जब तक अदालत में दोषी नहीं ठहराया जाता हर व्यक्ति को निर्दोष माना जाता है।

परिवार का आरोप

• पूर्व वित्त मंत्री के परिवार ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
• कहा, विदेश में संपत्ति होने के समर्थन में साक्ष्य दे सरकार


Share on