बापू की फिल्म में मिला था फ़िल्मी बाबूजी को काम, फीस सुन चकरा गए

Follow Us
Share on

फिल्मों में बाबूजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ ने अपने कैरियर की शुरुआत ही महान फिल्म मेकर रिचर्ड एटनब बर्ग की गांधी जी से की थी। इस फिल्म में उनको बापू का रोल नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने कसम खा ली थी कि वह ताउम्र बापू के ही रोल करेंगे। इतिहास गवाह है कि उन्होंने सारे सीरियल्स और फिल्मों में सिर्फ बापूजी का ही रोल किया। वह भी यह दिखाने के लिए कि हमें क्या नहीं करना चाहिए।

New WAP

ये हमारे संस्कारों के खिलाफ है

धर्म और संस्कारों की रक्षा के लिए उन्होंने गांधी जी के आदर्शों के खिलाफ मारपीट भी की, इस बार उन्होंने गांधी नहीं गीता की बात मानी थी। गीता यानी भगवत गीता कुछ और मत सोचो। जिस फिल्म रिचर्ड एटनबर्ग में अभिनय किया उसको कई अवार्ड मिले थे। इस फिल्म में आलोक नाथ ने कुछ मिनटों का रोल किया था। आलोक के अनुसार जब मैंने दिल्ली में हिंदू कॉलेज जॉइन किया था, उस समय मैं कॉलेज थिएटर में काफी एक्टिव था। कॉलेज के बाद मैंने एनएसडी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को ज्वाइन किया। वहां मैंने 3 साल व्यतीत किए ,मैं छुट्टियों में भी टीवी और सीरियल्स करता था।

उसी समय उनकी मुलाकात डोली ठाकरे से हुई जो फिल्म रिचर्ड एटन बर्ग की फिल्म गांधी के लिए कुछ कलाकार की तलाश में थी। हमें कहा गया कि हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, रिचर्ड एटनबर्ग ने आलोक नाथ को ऊपर से नीचे तक देखा जैसे घोड़ा खरीदने आए हो। आलोक अंदर ही अंदर परेशान हुए जा रहे थे क्योंकि रिचर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी। कुछ समय पश्चात डाली ठाकरे ने कहा कि तुम्हें साइन कर दिया गया है। आलोक तुम्हारे कैरेक्टर का नाम तैयब मोहम्मद होगा तुम गांधी के एक सहायक होंगे और कितना चार्ज करेंगे।

रोंगटे खड़े कर देने वाला समय

उस समय किसी करैक्टर को प्ले करने के 10 दिन के 60 रुपए मिलते थे। आलोक को समझ नहीं आया कि मैंने कोई फिल्म में काम नहीं किया है मुझे सिर्फ ₹60 मिलते हैं। आप मुझे ₹100 दे देना डोली ने मुझे शांत देखकर कहा चलो 20 रुपए फाइनल करते हैं ओके। मैं सकते में आ गया क्योंकि थिएटर में ₹60 और हॉलीवुड फिल्म के लिए महज ₹20 ही हैरानी हुई, लेकिन जब उन्होंने कहा 20000 में डील पक्की करते हैं और यह रहा आपका एडवांस। तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई, मैं समझ नहीं पाया कि कुछ मिनट के रोल के मुझे ₹20000 मिलेंगे।

New WAP

जो एडवांस मिला उसे मैं गौर से देख रहा था क्योंकि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह वास्तव में असली नोट है। प्रथम बार मैंने बस की जगह ऑटो रिक्शा में यात्रा की पैसों को जब घर वालों को दिया, तो मां ने कहा बेटा अच्छा रहा तू अपने पिता की तरह डॉक्टर नहीं बना क्योंकि उन्हें तो 1 साल में ₹10000 भी नहीं मिलते थे। मेरे लिए वह समय काफी हैरानी भरा था।

इसे भी पढ़े : –


Share on